हां, इस ग्रह पर 243 दिनों का होता है एक दिन

बुध ग्रह का एक दिन 1408 घंटे के बराबर होता है.

मतलब बुध का एक दिन पृथ्वी के 58 दिनों के बराबर होता है.

शुक्र ग्रह पर दिन सबसे लंबे होते हैं. वहां का एक दिन 5,832 घंटे के बराबर होता है.

मतलब है कि शुक्र का एक दिन पृथ्वी के 243 दिनों के बराबर होता है.

मंगल ग्रह का एक दिन करीब करीब पृथ्वी के एक दिन के बराबर होता है.

गुरु ग्रह का एक दिन 10 घंटे का होता है. ये हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है.

शनि ग्रह का एक दिन 11 घंटे का होता है.ये पृथ्वी से नौ गुना बड़ा है. 

यूरेनस का एक दिन 17 घंटे का होता है तो नेपच्यून का 16 घंटे का

नेपच्यून सूरज की एक पूरी परिक्रमा करने में 164.79 साल लगाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें