Yes Bank के पूर्व CMD राणा कपूर की संपत्ति हो सकती है जब्त

Yes Bank के पूर्व MD और CEO राणा कपूर को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने तगड़ा झटका दिया है

सेबी ने राणा कपूर को 2.22 करोड़ रुपए चुकाने का नोटिस भेजा है

राणा कपूर को यह भी चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के भीतर पैसा नहीं जमा होता है तो...

राणा कपूर के बैंक खाते और उनकी संपत्तियों को भी जब्त किया जा सकता है

यह नोटिस राणा कपूर को बैंक के AT1 बॉन्ड्स और गलत तरीके से बेचने के आरोप में भेजा है

राणा कपूर DHFL मनी लांड्रिंग के केस में मार्च 2020 से ही जेल में हैं

एटी1 बॉन्ड्स के मामले में सेबी ने राणा कपूर को पिछले साल सितंबर 2022 में जुर्माना लगाया था

उस समय राणा को 2 करोड़ रुपये जमा करने को कहा गया था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया 

अब SEBI ने सख्त रुख अपनाया है और राणा कपूर को 15 दिनों के भीतर 2.22 करोड़ रुपये की पेनाल्टी चुकाने को कहा है

पैसे नहीं जमा होने की स्थिति में राणा की चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है और उनकी इस मामले में भी गिरफ्तारी हो सकती है