YES Bank के शेयरों में लौटी ड्रीम रैली
Yes Bank के शेयर कारोबार के अंत में 11% तेजी के साथ बंद हुए
लेकिन क्या आप जानते हैं कि Yes Bank के शेयरों में इस जबरदस्त तेजी की क्या वजह है!
इस तेजी की वजह है कि HDFC Bank अब Yes Bank में हिस्सेदारी बढ़ाने वाला है
Yes Bank में स्टेक बढ़ाने के लिए HDFC Bank को RBI की भी मंजूरी मिल गई है
यानि अब Yes Bank में HDFC Bank की हिस्सेदारी बढ़कर 9.50 फीसदी हो जाएगी
दिसंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, Yes Bank में फिलहाल HDFC Bank की हिस्सेदारी 3 फीसदी है
RBI की ताजा मंजूरी के बाद HDFC Bank को एक साल के भीतर Yes Bank में हिस्सेदारी बढ़ानी होगी
अगर अगले एक साल में HDFC Bank अगर स्टेक नहीं बढ़ाता तो उसे दोबारा RBI की मंजूरी लेनी होगी
पिछले साल 23 अक्टूबर 2023 को Yes Bank के शेयर एक साल के निचले लेवल ₹14.19 पर था
Yes Bank के निवेशक लंबे समय से शेयरों में तेजी आने का इंतजार कर रहे हैं