रॉकेट बना Yes Bank का शेयर, नतीजों का धमाकेदार असर
Moneycontrol News
June 1
, 2024
By Roopali Sharma
Yes Bank एक ऐसा शेयर है जिसमें लाखों रिटेल इनवेस्टर्स का पैसा लगा है. अब कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं जिससे इस शेयर पर आपका भरोसा और बढ़ सकता है
Yes Bank के शेयर
Yes Bank के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO प्रशांत कुमार ने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में अपनी रणनीतियों के बारे में बताया है
CEO प्रशांत कुमार ने दिए इंटरव्यू
इस पर प्
रशांत कुमार
ने कहा, तब हमारी सबसे पहली और बड़ी चुनौती थी Yes Bank के बिजनेस में स्टेबिलिटी लाना
Yes Bank में स्टेबिलिटी लाना
उन्होंने कहा कि जब भारतीय स्टैंट बैंक आगे आकर हमारा प्रमुख इनवेस्टर्स बना, तो इससे डिपॉजिटर्स का काफी भरोसा बढ़ा
SBI
इनवेस्टर्स बना
प्रशांत कुमार ने कहा, हमने बैड लोन की रिकवरी शुरू कर दी है. अगर आप पिछले 4 सालों को देखें, तो हर साल हमने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की रिकवरी की है
बैड लोन की रिकवरी
बैंक का ग्रॉस Profit, जो पहले 16-17 प्रतिशत था, वह आज की तारीख में अब घटकर 1.7 फीसदी पर आ गया है
बैंक का Profit
Yes Bank के शेयरों के रिटर्न के बारे में बात करें तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पिछले 4 साल में Yes Bank ने 443% का रिटर्न दिया है
Yes Bank ने 443% का रिटर्न दिया
बैंक के शेयरों की कीमत भी ऑल टाइम लो से करीब 443% फीसदी बढ़कर 23.05 रुपये पर पहुंच गई है
Yes Bank
के शेयरों की कीमत
Yes Bank का 31 मार्च की तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 123 प्रतिशत बढ़कर 452 करोड़ रुपये पहुंच चुका है
Yes Bank का
नेट प्रॉफिट
बैंक के कुल डिपॉजिट में 22.5 प्रतिशत का
उछाल
आया है और ये बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है
Yes Bank डिपॉजिट में उछाल