इस 'मटन' को खाने से नहीं लगेगा नवरात्री में पाप

नवरात्रि के नौ दिन तक सिर्फ सात्विक भोजन खाते हैं.

नॉनवेज के बारे में सोचना तक पाप समझा जाता है.

ऐसे में आप नवरात्रि में शाकाहारी मटन खा सकते है.

खुखरी आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है.

खुखरी को शाकाहारियों का मटन और चिकन कहते है.

ये खाने में मटन और चिकन के स्वाद को फेल कर देता है.

रांची में मिलने वाला रुगड़ा आदिवासी समाज में काफी पसंद किया जाता है.

रुगड़ा में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन पाए जाते है.

बाजार में इनकी कीमत 2000 रुपये किलो हैं.