आपके ही शरीर से जुड़ी ये 9 बातें शायद नहीं जानते होंगे आप

हमारी पलकें एक मिनट में 20 बार झपकती हैं यानी साल में 1 करोड़ से ज्यादा बार.

हमारे कान जिंदगी भर बढ़ते रहते हैं. 

कानों में जमा होने वाला वैक्स एक तरह का पसीना है.

हमारी जीभ आठ हजार तरह के स्वाद को चख सकती है.

हम हमारी पूरी जिंदगी में 40 हजार लीटर थूक पैदा करते हैं.

हमारी नाक के अंदर एक दिन में लगभग एक कप गंदगी पैदा होती है.

सुबह इंसान की लंबाई 1 सेमी बढ़ जाती है जबकि पूरे दिन में ये फिर घट जाती है.

बॉडी में सिर्फ दिल ही एक ऐसा मसल्स है जो कभी नहीं थकता.

हमारी बॉडी की स्किन हर महीने बदलती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें