पहले कभी नहीं देखा होगा अतंरिक्ष का ‘रंगीन’ नजारा, अद्भुत तस्वीरों ने जीता सभी का मन

Credit:ESA

अब तक आपने अंतरिक्ष की कई तस्वीरों को देखा होगा.

लेकिन, पहली बार अंतरिक्ष को रंगीन तस्वीरों में कैद किया गया है.

Credit:ESA

ये दावा यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) का है.

Credit:ESA

इनका मानना है कि इससे पहले कभी भी इतनी अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें नहीं देखी गई हैं.

Credit:ESA

एजेंसी के मुताबिक, ये तस्वीरें यूक्लिड स्पेस टेलीस्कोप द्वारा खींची गई हैं.

Credit:ESA

इन तस्वीरों को देख कर वैज्ञानिक पूरी तरह से हैरान हैं.

Credit:ESA

क्योंकि, इस तस्वीर में पर्सियस गैलेक्सी क्लस्टर, IC 342 सर्पिल आकाशगंगा समेत लाखों आकाशगंगा दिख रही हैं.

Credit:ESA

दरअसल, जुलाई में लॉन्च किए गए यूक्लिड टेलिस्कोप ने एक साथ 5 तस्वीरें क्लिक की हैं.

Credit:ESA

इसकी हर तस्वीर में कम से कम एक लाख गैलैक्सी को कैद किया गया है.

Credit:ESA

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें