नहीं देखा होगा क्रैब नेबुला का ये रूप, तस्वीर देख हो जाएंगे आश्चर्यचकित
ब्रह्मांड अपने अंदर कई रहस्यों को समेटे हुए है.
इन रहस्यों को जानने के लिए वैज्ञानिक जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (JWST) की मदद लेते हैं.
क्योंकि, JWST के जरिए ब्रह्मांड में दूर तक देखा जा सकता है.
अब इस टेलिस्कोप ने क्रैब नेबुला की हैरतअंगेज तस्वीर ली है.
इस तस्वीर में 1000 साल पहले बने नेबुला का नया रूप दिख रहा है.
नेबुला का आंतरिक भाग दूध जैसे सफेद धुएं की तरह दिख रहा है.
नासा को उम्मीद है कि चमकते ब्रह्मांडीय बादल का ये रूप इसके रहस्यमय इतिहास को जानने में मदद करेगा.
बता दें कि पृथ्वी से 6,500 प्रकाश वर्ष दूर क्रैब नेबुला एक सुपरनोवा का बचा हुआ हिस्सा है.
ये इतना चमकीला है कि इसे पृथ्वी से दूरबीन के जरिए देखा जा सकता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें