रोजाना लौंग खाने के इतने फायदे जानकर हो जायेंगे आप हैरान
घर में सब्जी की बात हो या पान खाने की, सभी में लौंग तो चाहिये.
लौंग में अजवाइन से भी तीन गुना ज्यादा एंटीआंक्सीडेंट पाया जाता है.
एक रिसर्च के अनुसार 1100 खाद्य पदार्थों के साथ लौंग की तुलना की गई.
लौंग एक प्राकृतिक सूजन रोधी और रोगाणु रोधी एजेंट है.
लौंग में विटामिन सी, ई, ए होते है, साथ ही फोलेट, राइवोफ्लेविन, थायमिन भी होता है.
लौंग खाने से कुछ हद तक वजन घटाने में भी मदद मिलती है.
आपको बता दें, लौंग की तासीर गर्म होती है.
इसलिये लौंग का ज्यादा मात्रा में न खायें.
इसको रोज खाने से पहले एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले लें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें