AC के बिना ही हो जायेगा आपका घर ठंडा, अपनाइये ये तरीके
गर्मी बढ़ने के कारण आजकल सभी लोग खूब AC चला रहे हैं.
जिसके कारण गर्मी का प्रकोप आये दिन बहुत ही बढ़ रहा है.
एक शोध के अनुसार 2050 तक AC की संख्या तीनगुनी हो जायेगी.
AC की इस गंभीर समस्या के लिये हमें गंभीरता से विचार करना चाहिये.
पुराने समय में AC के बिना भी लोग घरों को आसानी से ठंडा रखते थे.
इसके लिये घरों में लाइट कलर किया जाता था, जो धूप को अवशोषित न कर सकें.
सुबह शाम घर की खिड़कियों को जरूर खोलें, जिससे वेंटीलेशन बना रहे.
धूप को रोकने के लिये धूप वाले पर्दे यानि ब्लैकआउट पर्दे लगायें.
घर में इस तरह के लाइट्स का प्रयोग करें, जो घर को गर्म न करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें