Zen Technologies के शेयर पर टूट पड़े निवेशक!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 11, 2024

शेयर बाजार में एक स्‍टॉक ने शानदार तेजी दिखाई है. डिफेंस कंपनी के इस शेयर ने सिर्फ 3 साल में 1143% का रिटर्न दिया है

हम बात कर रहे हैं ड्रोन बनाने वाली कंपनी Zen Technologies Ltd की, जिसके शेयरों में 3 मई, शुक्रवार से लगातार लोअर सर्किट लग रहा 

10 मई को इसके शेयर 5 फीसदी चढ़कर 934.15 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं

जेन टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों का 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1,130 रुपये प्रति शेयर, जबकि 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 297 रुपये है

 Zen Technologies Stock  ने पिछले एक साल में 198% की उछाल दर्ज की 

 वहीं इस साल की शुरुआत से इसने 16 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में इस स्‍टॉक ने 1143 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

Progressive शेयर्स ने Zen Technologies स्टॉक पर 1100 रुपये का टारगेट रखा है. बोकरेज का कहना है कि कंपनी लगातार बढ़ोतरी दिखा रही है

चौथी तिमाही नतीजे में भी इसने शानदार उछाल दर्ज की है. ऐसे में ये स्‍टॉक 1100 रुपये लेवल को टच कर सकता है

कंपनी का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 72.97 प्रतिशत बढ़कर 34.94 करोड़ रुपये हो गया