क्यों Zomato पर बुलिश हुए ब्रोकरेजेज?

Moneycontrol News June 26, 2024

By Roopali Sharma

ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर निवेशकों के लिए पिछले एक साल में मल्टीबैगर साबित हुए हैं

प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर

25 जून को ये 3 फीसदी की शानदार उछाल के साथ बंद हुआ है. इसके शेयरों को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मों के रुझान से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है 

शानदार उछाल के साथ बंद हुआ

 इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव BSE में 204.65 पहुंच गया. यह कंपनी का 52 वीक हाई 207.30 रुपये के बेहद करीब है

कंपनी का 52 वीक हाई

 कंपनी के शेयरों में यह उछाल कई ब्रोकरेज हाउसेज़ की भविष्यवाणी के बाद देखने को मिला है. CLSA, UBS और ग्लोडमैन ब्रोकरेज हाउस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं

स्टॉक को लेकर बुलिश हैं

ब्रोकरेज हाउस जोमैटो को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार जोमैटो स्विगी से तेज आगे बढ़ रहा है

स्विगी से आगे

स्विगी का रेवन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 24 प्रतिशत है. वहीं, जोमैटो का रेवन्यू ग्रोथ 55.9 प्रतिशत है

जोमैटो का रेवन्यू

CLSA, ने जोमैटो के लिए 248 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है. वहीं, UBS ने 250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है

शेयर का टारगेट प्राइस सेट

ब्रोकरेज हाउस Emkay Global भी जोमैटो लेकर बुलिश नजर आ रहा है. इस ब्रोकरेज हाउस ने 230 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है

जोमैटो लेकर बुलिश

मॉर्गने स्टेनली ने इस स्टॉक को 'ओवरवेट' कैटगरी में रखा है.   कंपनी ने 235 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है

ओवरवेट कैटगरी में रखा