Zomato के निवेशक हो सकते हैं मालामाल, जानिए क्या है वजह

Zomato के निवेशक हो सकते हैं मालामाल, जानिए क्या है वजह

पिछले कुछ समय से New Age Tech शेयरों में जोमैटो और पेटीएम के शेयरों ने निवेशकों को खुश किया है 

अब Zomato के लिए अच्छी खबर ये है कि क्रिस वुड का भरोसा अब इस शेयर पर बढ़ गया है

अब Zomato के लिए अच्छी खबर ये है कि क्रिस वुड का भरोसा अब इस शेयर पर बढ़ गया है

ONGC में निवेश 1 फीसदी घटाने से इंडिया-लॉन्ग पोर्टफोलियो में जोमैटो में निवेश एक फीसदी बढ़ जाएगा

क्रिस वुड के कुल इंडिया पोर्टफोलियो में Zomato का वेटेज बढ़कर 5% हो गया है

Zomato के शेयर पिछले एक महीने में 10 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 30 जून को 74.90 रुपए पर बंद हुए हैं 

क्रिस वुड अब Bitcoin पर भी बुलिश हैं क्योंकि Next halving सिर्फ 10 महीने दूर है

बिटक्वाइन की  Next Halving अब अप्रैल 2024 में होगी। हाल्विंग हर चार साल पर होता है

Halving में बिटकॉइन माइनर्स को रिवॉर्ड दिया जाता है

वुड ने कहा है कि अब तक हर बार हाल्विंग से पहले बिटकॉइन में निवेश से प्रॉफिट हुआ है

28 नवंबर, 2012 को पहली हाल्विंग के बाद के 12 महीनों में बिटकॉइन करीब 90 गुना चढ़ा था

दूसरी Halving 9 जुलाई, 2016 को हुई थी। तब 18 महीनों में यह 30 गुना चढ़ा था