Zomato शेयर पर आया सबका दिल, धड़ाधड़ पैसा लगा रहे लोग

Moneycontrol News June 15, 2024

By Roopali Sharma

ऐड बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी  Zomato का शेयर में 13 जून को जोरदार तेजी देखने को  मिली

जोमैटो शेयर

स्टॉक 2.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर बंद हुआ. शेयर में तेजी का मूवमेंट बना हुआ है

शेयर में तेजी

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने  Zomato पर खरीदारी की सलाह दी है.  बीते एक साल में यह शेयर 135% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है

Zomato पर खरीदारी की सलाह

UBS ने जोमैटो पर Buy की राय बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 250 रुपये रखा  है

शेयर का टारगेट प्राइस

 13 जून को शेयर 186 पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक आगे करीब 35 फीसदी का तगड़ा रिटर्न निवेशकों को दे सकता है

35% का तगड़ा रिटर्न

जोमैटो में शेयरधारकों को बीते एक साल में तगड़ा रिटर्न मिला है. शेयर ने इस दौरान 135 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है

135% से ज्यादा की तेजी

BSE पर जोमैटो का 52 वीक हाई 207.30 और लो 72.55 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.63 लाख करोड़ से ज्यादा है

कंपनी का मार्केट कैप

ब्रोकरेज का कहना है, मई में मंथली आधार पर इंडस्ट्री की वॉल्यूम ग्रोथ 4% रही है

इंडस्ट्री की वॉल्यूम ग्रोथ